जोधपुर: मुख्य अभियंता मनीष अथ्थया का इंटक ने किया स्वागत
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: मुख्य अभियंता मनीष अथ्थया का इंटक ने किया स्वागत। इंटक संगठन राजस्थान विद्युत प्रसारण मजदूर कांग्रेस (इंटक) के बैनर तले हाल ही पदोन्नत हुए जोधपुर जोन के मुख्य अभियंता मनीष अथ्थया का स्वागत किया गया।
संगठन के जोधपुर जोन के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह पंवार व महामंत्री श्रीराम परिहार ने बताया कि प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल मंडल का जोशी व राजस्थान विद्युत प्रसारण मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रांतीय अध्यक्ष पुखराज सांखला के नेतृत्व में इंटक के पदाधिकारीयों ने मुख्य अभियंता का स्वागत किया। फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल मंडल दत्त जोशी व पुखराज सांखला ने उनका साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में बद्रीनारायण परिहार,बृजेश व्यास,धीरेंद्र सिंह पवार,श्रीराम परिहार,महेंद्र सिंह, अनिल जोया,धीरेन शर्मा,चंद्रशेखर देव,नंदकिशोर भदानिया,अमित माथुर,गुलाब प्रसाद,सुखराम,विनोद पंवार,पाबूराम,प्रमोद सोलंकी, गणपत लाल कुमावत,हरीश चौहान, प्रसन्न कुमार,राजू चौबे,नरेंद्र सोलंकी,सत्तूराम,सूरज सीरवी आदि उपस्थित थे।
जोधपुर: ई-कचरा निपटान की जागरूकता के लिए तीन दिवसीय विशेष अभियान
इस अवसर पर मुख्य अभियंता ने उपस्थित पदाधिकारी को श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया तथा निगम हित में कार्य करने की अपील की इस अवसर पर इंटक नेता मंडलदत्त जोशी ने उनको श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं में सुरक्षा उपकरणों की कमी की ओर ध्यान दिलाया तथा पुखराज सांखला ने 400 केवी जीएसएस पर कर्मचारियों की कमी का ध्यान दिलाया।