जोधपुर-इंदौर ट्रेन होगी रीशड्यल
अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
जोधपुर,जोधपुर-इंदौर ट्रेन होगी रीशड्यल।मारवाड़-राजकियावास रेलखण्ड के मध्य पर 17 नवम्बर को अनुरक्षण कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर ट्रेन 17 नवम्बर को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से 09.15 बजे प्रस्थान करेगी।
यह भी पढ़ें – सोलर प्लांट लगाने के नाम पर व्यापारी से दस लाख की धोखाधड़ी
मरूधर एक्सप्रेस में अब होंगे 2 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी के डिब्बे
जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस में 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे लगाये जा रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 14864/14853,14854/14863, 14866/14865,जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस में जोधपुर से 22 मार्च 2024 से एवं वाराणसी सिटी से 23 मार्च 2024 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी के डिब्बे लगाये जा रहे हैं। इस बढोतरी के पश्चात् इस ट्रेन में 02 सैकण्ड एसी,05 थर्ड एसी,03 थर्ड एसी इकोनोमी,05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी,02 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होगे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews