जोधपुर: एमडीएमएच में मेडिसन वार्ड का रेनोवेशन कर लोकार्पण

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: एमडीएमएच में मेडिसन वार्ड का रेनोवेशन कर लोकार्पण।रोटरी क्लब ऑफ़ जोधपुर संस्कार के सदस्य चक्षु श्रीमाली द्वारा अपनी माताजी की पुण्यतिथि पर मथुरादास माथुर अस्पताल के मेडिसन वार्ड का रेनोवेशन करवाया गया। इसका मंगलवार को लोकार्पण किया गया।

इसे भी पढ़ें – जयपुर : काम के प्रति उदासीन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही हो-डॉ समित शर्मा

इस वार्ड में डॉ अमित सागर की मेडिसिन यूनिट संचालित होगी। इस अवसर पर डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के प्रधानाचार्य डॉ. बीएस जोधा ने बधाई दी। एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने सबका स्वागत और धन्यवाद देकर आभार जताया।

इस अवसर पर क्लब मेंबर्स पूर्णिमा बेनीवाल,अंजना,एलोरा, अलका, कल्पना,नीता,विभा,तरुण,रात्री, कंचन,उषा,शशि,ममता तथा डॉ अमित सागर,डॉ सुरेंद्र भाकल,उप अधीक्षक डॉ दीपक टाक,कंचन रावल,रवीन्द्र गुप्ता सहित अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए