जोधपुर: 54 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 12 व 13 जून को लगेंगे चिह्निकरण शिविर
- दिव्यांगजन के सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्त्वपूर्ण पहल
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: 54 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 12 व 13 जून को लगेंगे चिह्निकरण शिविर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा के तहत राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में विशेष योग्यजन को अधिकतम सुविधाएं और सहयोग प्रदान करने की दिशा में एक लाख दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता और पात्रता के अनुसार कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने की महत्त्वपूर्ण योजना की घोषणा की है।
इसी क्रम में जिला कलक्टर जोधपुर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला परिषद जोधपुर के निर्देशानुसार जिले भर में चिह्निकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य पात्र दिव्यांगजन की पहचान कर उन्हें आवश्यक उपकरण समयबद्ध उपलब्ध करवाना है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,जोधपुर के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास ने बताया चिह्निकरण शिविर 12 व 13 जून को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
12 जून को इन स्थानों पर लगेंगे शिविर
ब्लॉक बालेसर: बिराई,खुड़ियाला, ढाढणिया भायला,बालेसर सत्तां
ब्लॉक बिलाड़ा: खेजड़ला,खारिया मिठापुर,रणसी,भावी,हरियाढाणा, कापरड़ा
ब्लॉक शेरगढ: सोईतंरा
ब्लॉक पीपाड़ शहर: बोरूंदा
ब्लॉक मंडोर: बिसलपुर
ब्लॉक लूणी: कुड़ी भगतासनी,पाल, सांगरिया,झालामण्ड,गुड़ाविश्नोइयन, लूणी,बोरानाडा
जोधपुर: अब वाट्सएप पर मिलेंगे जन्म मृत्यु व विवाह प्रमाण पत्र
13 जून को इन गांवों में लगेंगे शिविर
ब्लॉक लूणी: झंवर,ढूढांड़ा,सतलाना, सुभदण्ड,धवा,पलासनी
ब्लॉक ओसियां: ओसियां
ब्लॉक तिंवरी: तिंवरी,मथानिया, बालरवा,पांचला खुर्द,बिजवारिया, चेराई
शिविरों का आयोजन संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाएगा। इन शिविरों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहेंगे।
शिविरों में सर्वेक्षण व स्वावलंबन पोर्टल के माध्यम से चिन्हित दिव्यांगजन की आवश्यकताओं के अनुरूप उपकरणों का चयन किया जाएगा,जिन्हें आगामी चरण में वितरित किया जाएगा। यह पहल दिव्यांगजन को आत्म निर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार का एक ठोस और संवेदनशील प्रयास है।