जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन 20 व 21 को रद्द रहेगी
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन 20 व 21 को रद्द रहेगी। प्रयागराज महाकुंभ मेला- 2025 के अंतर्गत परिचालनिक कारणों से जोधपुर-हावड़ा सुपर फास्ट 20 व 21 फरवरी को रद्द रहेगी। इसके साथ ही बुधवार को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली बीकानेर-गुवाहाटी ट्रेन परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – चैन्नई के व्यापारी को इंस्टाग्राम से फांस कर जोधपुर बुलाकर बंधक बनाकर लूटपाट
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ के दौरान परिचालनिक कारणों से ट्रेन 12308,जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट जोधपुर से 20 व 21 फरवरी तथा ट्रेन 12307, हावड़ा-जोधपुर सुपर फास्ट 22 व 23 फरवरी को रद्द रहेगी।
उन्होंने बताया कि उक्त कारण से ट्रेन 22308,बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट बीकानेर से 19 तथा 22307, हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट 21 फरवरी को हावड़ा से रद्द रहेगी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जो 19 फरवरी को बीकानेर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल,प्रयागराज,पं.दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल,लखनऊ, गोरखपुर व छपरा स्टेशन होकर संचालित होगी।