जोधपुर:होटल घूमर को मिला राज्य स्तरीय सम्मान
- मानवेंद्र सिंह राठौड़ बने संभागीय महाप्रबंधक
- संभालेंगे जोधपुर से माउंट आबू तक की जिम्मेदारी
जोधपुर (डीडीन्यूज),जोधपुर:होटल घूमर को मिला राज्य स्तरीय सम्मान। राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के होटल घूमर ने अपनी उत्कृष्ट सेवाओं और कुशल प्रबंधन के दम पर एक बार फिर प्रदेश में प्रतिष्ठा हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रदेश के टॉप-3 सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाले होटलों में शामिल होने पर होटल घूमर को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया।
यह समारोह जयपुर में आयोजित हुआ,जहां आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने होटल घूमर के सहायक प्रबंधक मानवेंद्र सिंह राठौड़ को उनकी शानदार कार्यशैली और अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। उनकी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें संभागीय प्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया गया है।
अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर लगेगी फोटो प्रदर्शनी
नई जिम्मेदारी के तहत अब राठौड़ जोधपुर के साथ-साथ माउंट आबू के होटल शिखर,जैसलमेर के होटल मूमल व सम,तथा पाली व बर के होटल पणिहारी का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।