जोधपुर: पुलिस टीम को टक्कर मारने के प्रयास में फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

  • गत माह जून महिने में हुआ था प्रकरण दर्ज
  • आरोपी जालोर में भी मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: पुलिस टीम को टक्कर मारने के प्रयास में फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना क्षेत्र में जून माह में एक हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस वाहन को टक्कर मारने का प्रयास किया था। बाद में वह भाग गया। पुलिस की टीमें उसका पीछा कर रही थी। आरोपी को आज दस्तयाब किए जाने के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी झंवर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जालोर में भी वांटेड चल रहा था।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल,एडीसीपी निशांत भारद्वाज एवं एसीपी प्रताप नगर रविंद्र बोथरा के सुपर विजन में प्रकरण में आज आरोपी विष्णु की ढाणी लुणावास खारा झंवर निवासी सुभाष गोदारा पुत्र जुगताराम को गिरफ्तार किया गया है।

यह है मामला 
चौहाबो थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि मामला 11 जून का है। तब डीएसटी प्रभारी एसआई पिंटू कुमार मय जाब्ता को सांयकालीन गश्त के समय आठ बजे रवाना होकर शोभावतों की ढाणी रोड पर पहुंचे। तब सुभाष गोदारा के संबंध में उसके काली स्कार्पियो में घूमने की सूचना मिली थी। जिस पर उसका पीछा किया गया।

भाविक करेगी 1 लाख किशोरियों व महिलाओं की एनीमिया जांच

उसने पुलिस की गाड़ी को देखते हुए गाड़ी को कट मारते हुए निकला। फिर रांग साइड से जाकर गाड़ी को दौड़ाया गया। वह अपनी गाड़ी रिद्धि- सिद्धी चौराहा के आगे से अशोक उद्यान के सामने रांग साइड में भगाकर 21 सेक्टर मोड की तरफ होते हुए 11 सेक्टर की तरफ खतरनाक तरीके से निकला और पुलिस में भय पैदा करने लगा। बाद में वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला,मगर उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया।

सुभाष के खिलाफ है 11 प्रकरण दर्ज 
आरोपी सुभाष गोदारा के खिलाफ अब तक 11 प्रकरण सामने आए हैं। उसके खिलाफ मध्यप्रदेश के मंदसौर में एनडीपीएस एक्ट,जोधपुर पश्चिम, पाली,जालोर कोतवाली,पाली सदर, प्रतापनगर सेडवा बाड़मेर में प्रकरण दर्ज हैं,जिनमें मादक पदार्थ तस्करी,आर्म्स एक्ट,हत्याप्रयास, मारपीट आदि धाराओं के प्रकरण दर्ज है।

पुलिस टीम में यह भी थे शामिल 
आरोपी को गिरफ्तार करने में एएसआई स्वरूप सिंह,कांस्टेबल पिंटू सिंह,मंगतूराम भी शामिल थे।