जोधपुर: विभिन्न स्थानों से आधा दर्जन दुपहिया वाहन चोरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: विभिन्न स्थानों से आधा दर्जन दुपहिया वाहन चोरी। शहर में सक्रिय वाहन चोरों द्वारा बारंबार वाहन चुराए जा रहे हैं। मगर पुलिस वाहन चोरों तक अपनी पकड़ नहीं बना पा रही है। गत 24 घंटों में शहर में अलग अलग स्थानों से आधा दर्जन गाडिय़ां चोरी हो गई। संबंधित थानों में प्रकरण दर्ज कराए गए हैं।
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि सरस्वती नगर निवासी विक्रम पटेल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह कृषि मंडी आया था। जहां से उसकी बाइक एक दुकान के बाहर से चोरी हो गई। इसी तरह शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि पाल रोड पर रहने वाले मुकेश कुमार की बाइक निजी अस्पताल के पास से चोरी हो गई।
देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में बॉम्बे मोटर्स चौराहा के पास रहने वाले मोहसिन बिन मोहम्मद की गाड़ी क्षेत्र से चोरी हो गई।इसी प्रकार चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में मूलत: फलोदी के कुशलावा हाल रामदेव नगर निवासी लक्ष्मणराम पुत्र पाबूराम जाट ने पुलिस को बताया कि 28 जुलाई को घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।
जोधपुर: मकान से नगदी जेवरात चोरी कर ले जाने की नामजद रिपोर्ट दर्ज
सदर कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट में सरदारपुरा बी रोड निवासी पीयूष प्रजापत अपनी मोपेड लेकर गुलाब सागर एरिया में आया था,जहां से उसकी मोपेड चोरी हो गई। बासनी पुलिस के अनुसार आहुजा कॉलोनी की नीतू परिहार पत्नी महेन्द्र सिंह माली अपनी स्कूटी लेकर बासनी स्थित एक फैक्ट्री पर आई थी। जहां से उसकी स्कूटी चोरी हो गई।