जोधपुर: ऋषिकुलधाम में धूमधाम से मनाई जाएगी गुरुपूर्णिमा
जोधपुर (डीडीन्यूज) ऋषिकुलधाम में धूमधाम से मनाई जाएगी गुरुपूर्णिमा। ऋषि कुलधाम सेवा संस्थान ट्रस्ट शक्ति नगर में 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा का पर्व पर गुरु पूजन धूमधाम से मनाया जाएगा। ट्रस्टी भंवरलाल बाहेती ने बताया कि 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रातः 7 बजे रुद्राभिषेक, 8 बजे गीता पाठ,9 बजे शंकराचार्य पूजन,10 बजे गुरु पूजन तथा दोपहर 1 बजे प्रसादी का आयोजन होगा।
आचार्य पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ शिव स्वरूपानंद सरस्वती ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर 10 जुलाई को संपूर्ण देश में से भक्तगण आएंगे। मुख्य रूप से जैसलमेर,पोकरण, फलोदी,उदयपुर,बीकानेर,जयपुर, कोटा,ब्यावर,दिल्ली,यूपी.गुजरात, महाराष्ट्र इत्यादि स्थानों से भक्तों का आना प्रारंभ हो गया है।महामंडलेश्वर ने कहा कि देश की संस्कृति मजबूत होगी तो देश सुरक्षा हाथों में रहेगा। देश संस्कृति कमजोर होगी तो देश कमजोर होता चला जाएगा।
जोधपुर: सर्वेक्षण प्रतिभागियों का सम्मान
भक्तों में मुख्य रूप से पाली से शिवकरण जावर,विक्रम सिंह पवार, सांभर प्रकाश सोनी,गोविंद राठौड़, गोविंद चौधरी,श्याम दास वैष्णव एवं विभिन्न भक्त सेवा में रहेंगे,महिलाओं की तरफ से महिला मंडल की मुख्य सरक्षक चाद कँवर पवार,अध्यक्ष सुनीता शेखावत,उपाध्यक्ष मंजू सखी,अमृता सोनी,लता त्रिपाठी, किरण परिहार,रमा राजपुरोहित, किशोरी राजपुरोहित,माया दहिया एवं उनकी महिला मंडल सदस्य एवं भक्त उपस्थित रहेंगे। दोपहर को कुंभ में दान देने वाले भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर सभी भक्तों के लिए प्रसादी भी रखी गई है।