जोधपुर: बजरी डंपर मूक पशुओं की ले रहे जान दो गोवंश को कुचला
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: बजरी डंपर मूक पशुओं की ले रहे जान दो गोवंश को कुचला। शहर में अवैध बजरी डंपर काल बन रहे हैं,मगर अब रॉयल्टी कटने के बाद वैध डंपरों को भी चालक भगाने के चक्कर में जानलेवा साबित हो रहे हैं। रॉयल्टी रसीद कटने के बाद एक ही रसीद से कई बार फेरों के चक्कर में ग्रामीण एरिया में जानलेवा बने हुए हैं।
सोमवार सुबह लूणी तहसील के भाचरणा गांव में ऐसा ही एक वाक्या हो गया। बजरी से भरा डंपर दो गोवंश को कुचल कर निकल गया। इस बात को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
जोधपुर: करणी माताजी मंदिर से चोर चांदी के छत्र और काबा चुरा ले गए
पुलिस विभाग द्वारा बार-बार डंपरों के चालान व सीज की कार्रवाई करने के बावजूद एक ही रायल्टी रसीद पर पर एक से अधिक चक्कर लगाने के लालच में डंपर चालक ओवर स्पीड से डंपर चला रहे हैं जिस कारण रोजना गोवंश व आमजन के लिए खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस विभाग द्वारा खनिज विभाग व लीज धारकों को लिखित में भी कई बार अवगत करवाया जा चुका है उसके बावजूद खनिज विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। पशु मालिकों द्वारा भी अपने पशुओं को रिफ्लेक्टर लगाकर छोड़ा जा रहा है। मगर उसके बावजूद डंपर चालक उन्हें अनदेखा कर निकलते है।
सोमवार को हुई गोवंश की मौत इसका ही नतीजा है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से डंपर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।