Doordrishti News Logo

67 वीं राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल में जोधपुर को कांस्य पदक

जोधपुर,67वीं राज्य स्तरीय विद्यालय स्तर की 17 वर्ष आयु की फुटबॉल प्रतियोगिता मोहनगढ़ जैसलमेर में 19 से 23 सितंबर तक आयोजित हुई। जिसमे जोदपुर को कांस्य पदक मिला। जोधपुर की टीम ने कोच दानिश खान के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए झुंझुनूं को हराकर कांस्य पदक हासिल किया।

यह भी पढ़ें – ज्वैलर से बैग लूटने वाला एक आरोपी गिरफ्तार,अन्य की तलाश

टीम के प्रभारी खीयाराम झाखड़ ने बताया कि पांच दिन तक चली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों, खेल अकादमी को मिलाकर 49 टीमों ने हिस्सा लिया। कई वर्षो बाद जोधपुर की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया है। जोधपुर पहुंचने पर उपजिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) सुमित्रा पंवार ने सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा बधाई दी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: