जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट रीशेड्यूल
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट रीशेड्यूल। भारी वर्षा और जलभराव के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित जोधपुर -गांधीधाम सुपर फास्ट ट्रेन को रीशेड्यूल किया जा रहा है।
वर्षा जनित कारणों से ट्रेन नंबर 22483,जोधपुर-गांधीधाम 14 जुलाई को जोधपुर से अपने निर्धारित समय रात्रि 8.50 बजे के स्थान पर 2 घंटा 45 मिनट की देरी से रात्रि 11.35 बजे प्रस्थान करेगी।
