जोधपुर स्थापना दिवस 12 मई को,शहर में होंगे कई आयोजन

  • प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां शुरू
  • बैठक में चर्चा कर लिए महत्त्वपूर्ण निर्णय

जोधपुर,आगामी 12 मई को जोधपुर का 565 वां स्थापना दिवस है। ऐतिहासिक सूर्यनगरी का स्थापना दिवस मनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजनों को लेकर गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर, प्रथम की अध्यक्षता में बैठक हुई।जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप देते हुए आकर्षक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाने पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। बैठक का संचालन करते हुए उप निदेशक(पर्यटन) भानुप्रताप ने प्रस्तावित रूपरेखा की जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम तय करते हुए उनकी व्यापक स्तर पर तैयारियों के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में अवैध खनन का काला कारोबार जारी

रन फार जोधपुर मैराथन

बैठक में निर्णय किया गया कि जोधपुर की विरासत और स्वास्थ्य का संदेश देने 12 मई को प्रातः7 बजे घंटाघर से स्टेडियम तक ‘रन फॉर जोधपुर’ मैराथन दौड़ होगी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को इसमें विद्यालयों के 200 विद्यार्थियों की सहभागिता के लिए निर्देश दिए गए।

प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां

जोधपुर स्थापना दिवस पर प्रमुख पर्यटक स्थलों मेहरानगढ़,राजकीय संग्रहालय,उम्मेद उद्यान तथा मण्डोर उद्यान में राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के निर्देश अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दिए ताकि इससे जोधपुर आने वाले पर्यटक राजस्थान के लोक नृत्यों एवं लोक संस्कृति से रूबरू हो सकें।

ये भी पढ़ें- मोटरयान दुर्घटना दावा में सात साल पूर्व दायर जनहित याचिका का निस्तारण

प्रमुख चौराहों एवं इमारतों पर रोशनी

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जोधपुर स्थापना दिवस 12 मई को सांयकाल से रात्रि तक प्रमुख चौराहों तथा सरकारी इमारतों पर आकर्षक विद्युत रोशनी की व्यवस्था के निर्देश जोधपुर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम (उत्तर) एवं नगर निगम (दक्षिण) के अधिकारियों को दिए। अंत में सहायक निदेशक(पर्यटन) सरिता फिड़ौदा ने आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews