जोधपुर: कपड़े की तीन मंजिला दुकान में लगी आग

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: कपड़े की तीन मंजिला दुकान में लगी आग। शहर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर छह के सामने एक कपड़े की तीन मंजिला दुकान में रात को आग लग गई। दुकान के भूतल में लगी आग से काफी नुकसान होना बताया गया है।

बासनी फायर स्टेशन से तीन गाडिय़ों ने मिलकर देर रात तक आग पर काबुू पाया। आस पास की बिजली सप्लाई को रुकवाने के बाद फायर कर्मियों द्वारा आग को कापू पाया जा सका।

जोधपुर: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर विशेष चैकिंग

बताया जाता कि एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में यह आग लगी। खेजड़ी बालाजी मंदिर के सामने यह दुकान है। आग लगने की जानकारी पर कुड़ी पुलिस भी देर रात घटनास्थल पर पहुंची। आग से काफी नुकसान होना बताया जाता है।