जोधपुर: एफडीडीआई ने किया विद्यार्थियों सम्मान

  • एफडीडीआई में कला,तकनीक और रोजगार मिलते हैं एक मंच पर-डॉ संगीता सिंह
  • हुनरमंद हाथों को मिलना चाहिए क्रिएटिव सोच का साथ-अनिल कुमार

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: एफडीडीआई ने किया विद्यार्थियों सम्मान। फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) जोधपुर द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के लिए विभिन्न संस्थानों के तत्वाधान में “चमकते सितारों का सम्मान” समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने न सिर्फ छात्रों को मंच दिया,बल्कि उन्हें आधुनिक शिक्षा और करियर के नए विकल्पों से भी परिचित कराया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीसीआर और साइंटिस्ट-एफ डॉ संगीता सिंह ने कहा कि आज का समय केवल अकादमिक ज्ञान का नहीं,बल्कि स्किल बेस्ड और इन्नोवेटिव लर्निंग का है। युवाओं को ऐसे संस्थानों की तलाश करनी चाहिए जहाँ उन्हें रचनात्मकता और तकनीक दोनों का संतुलन मिले।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एफडीडीआई जोधपुर के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि डिज़ाइन,फैशन और फुटवियर जैसे क्षेत्रों में आज न केवल रोजगार हैं, बल्कि उद्यमिता की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं। आज के युवा अगर स्किल्स पर ध्यान दें तो वे देश और दुनिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर खुद को स्थापित कर सकते हैं। एफडीडीआई इन संभावनाओं को साकार करने का माध्यम बन रहा है।

474 करोड़ रुपए की लागत से बदल रही है जोधपुर रेलवे स्टेशन की तस्वीर

विशिष्ट अतिथि पीआईबी के मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने कहा कि यह अपने आप में एक अनूठा संगम है जहां हुनर का परिचय रचनात्मकता से होता है। विद्यार्थी अपने जीवन में स्किल और लक्ष्य को साथ लेकर चले तो आगे बढ़ेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सीमा हिंगोनिया (कमांडेंट),डॉ राजेंद्र भाटी,सहायक आचार्य,एम्स व बंसीधर मुंडोटिया,उप निदेशक, कृषि अनुसंधान केन्द्र शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने एफडीडीआई के डिज़ाइन स्टूडियोज़,मॉडल वर्कशॉप्स और प्रोजेक्ट गैलरियों का अवलोकन किया। उन्होंने फैशन,फुटवियर, डिज़िटल डिज़ाइन व रिटेल से संबंधित करियर स्कोप और इंडस्ट्री कनेक्शन को करीब से समझा। इस दौरान कालूराम भील,चेतन प्रकाश नवल,भोमाराम बोस और लक्ष्मीराम इंकिया भी उपस्थित थे।