जोधपुर: अपना घर आश्रम में लगाया मिर्गी जाँच एवं परामर्श शिविर

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: अपना घर आश्रम में लगाया मिर्गी जाँच एवं परामर्श शिविर। साहस चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रविवार को अपना घर आश्रम में मिर्गी रोग जाँच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस जनसेवा अभियान में जोधपुर के प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ.नगेंद्र शर्मा ने निःशुल्क सेवाएं दी।

इसे भी पढ़ें – आज से बहाल होने लग जाएंगी सराय रोहिल्ला की ट्रेनें

इस विशेष शिविर में मिर्गी के संभावित मरीजों की पहचान की गई। उन्हें आवश्यक जाँच,परामर्श और प्रारंभिक दवा उपलब्ध करवाई गई। डॉ.नगेंद्र शर्मा ने शिविर में उपस्थित लोगों को बताया कि मिर्गी कोई भूत-प्रेत या पागलपन नहीं,बल्कि एक सामान्य न्यूरोलॉजिकल समस्या है,जो दिमाग में अचानक और असामान्य विद्युत गतिविधियों के कारण होती है। यदि समय पर निदान और निरंतर दवा की जाए तो मिर्गी पूरी तरह नियंत्रित हो सकती है।

उन्होंने यह भी अपील की कि मिर्गी को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों और डर को दूर करें और मरीजों को सहयोग और समझ दें। इस अवसर पर डॉ.मीनाक्षी कच्छावा ने जानकारी दी कि डॉ नगेंद्र शर्मा द्वारा हर माह की 30 तारीख को लायंस भवन में मिर्गी रोगियों को एक माह की दवाएं मुफ्त दी जाती हैं। अब अपना घर आश्रम के मिर्गी रोगी भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे,जिससे उनका इलाज निरंतर हो पाएगा। इस पुनीत कार्य में लोकेश,सुमेश सुमेर परिहार,बाबू लाल एवं डॉ. मीनाक्षी कच्छावा सहित सेवा भावी कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।