जोधपुर : डॉ.सोलंकी एनएसयूआई जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष नियुक्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),डॉ.सोलंकी एनएसयूआई जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष नियुक्त। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने शुक्रवार को राजस्थान के विभिन्न जिलों के लिए जिला अध्यक्षों की घोषणा की,जिसमें जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व छात्रसंघ महासचिव डॉ.बबलू सोलंकी को जोधपुर शहर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इस घोषणा के बाद जयनारायण विश्वविद्यालय में उत्सव का माहौल बन गया। विश्वविद्यालय के युवाओं व छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पटाखे जलाकर खुशी जाहिर की। डॉ.सोलंकी छात्र राजनीति में एक संघर्षशील और जन समर्पित चेहरा माने जाते हैं। उन्होंने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्रसंघ में महासचिव व सचिव जैसे अहम पदों पर कार्य किया है। इसके साथ ही वे एनएसयूआई के प्रदेश सचिव और प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं।

जोधपुर: उम्मेद अस्पताल को बैंक की ओर से मरीजों की सुविधा का सामान भेंट

जिला अध्यक्ष बनने के बाद डॉ. सोलंकी ने कहा कि छात्रों की समस्याएं और शिक्षा से जुड़े मुद्दे मेरी प्राथमिकता में होंगे। संगठन के प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा मुझ पर जो विश्वास जताया गया है,मैं उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा। उनकी नियुक्ति को लेकर विश्वविद्यालय के युवाओं में विशेष जोश देखा जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों ने इसे क्षेत्र के लिए गौरव की बात बताया और उम्मीद जताई कि डॉ. सोलंकी छात्रों की आवाज को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।