जोधपुर: लग्जरी कार में डोडा-पोस्त की तस्करी

  • डांगियवास पुलिस ने पकड़ा तीन तस्कर
  • तीस किलो से ज्यादा मादक पदार्थ बरामद

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: लग्जरी कार में डोडा-पोस्त की तस्करी।डांगियावास पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत डोडा-पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस मादक पदार्थ तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ेंसीबीआई अधिकारी बनकर ठगी, धमकाकर रुपए ट्रांसफर करवाए,दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने दांतीवाड़ा सरहद में कार्रवाई करते हुए एक स्विफ्ट कार को रुकवाया। तलाशी लेने के दौरान स्विफ्ट कार से तीस किलो से अधिक डोडा-पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इस मामले में नेतड़ा पुलिस थाना करवड़ देवाराम पुत्र पूसाराम देवासी व उसके साथी रिया सेठा री पुलिस थाना पीपाड़ शहर निवासी राम दयाल पुत्र श्रवण राम देवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब दोनों से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए