जोधपुर: डॉक्टर्स,चार्टर्ड अकाउंटेंट और बैंकर्स डे मनाया

चिकित्सक,चार्टर्ड अकाउंटेंट व बैंकर्स भारत की उन्नति के आधार

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर:डॉक्टर्स,चार्टर्ड अकाउंटेंट और बैंकर्स डे मनाया। जिस तरह है मानव शरीर का आधार मेरुदंड होता है उसी तरह ही किसी भी देश के आधार उसके डॉक्टर्स,चार्टर अकाउंटेंट और बैंकर्स होते हैं। इन्ही प्रोफेशनल के महत्व को रेखांकित करने व सदैव उनको सम्मान देने के लिए पूरे भारत में 1 जुलाई के दिन डॉक्टर्स,चार्टर्ड अकाउंटेंट और बैंकर्स डे के रूप में मनाया जाता है। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल भी इस दिन को प्रतिवर्ष मनाता है। इसी कड़ी में मंगलवार को लायंस क्लब जोधपुर मरुधरा व भारत के सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग संस्थान बैंक ऑफ बड़ोदा के सँयुक्त तत्वावधान में जोधपुर के सम्मानित डॉक्टर्स,चार्टर्ड अकाउंटेंट और बैंकर्स के योगदान को रेखांकित करने के लिए एक अभिनंदन समारोह का आयोजन क्लब भवन में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ोदा के महाप्रबंधक निखिल मोहन थे और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाईस-चांसलर डॉ महेंद्र कुमार आसेरी,एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ भंवर सिंह जोधा व जोधपुर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेन्द्र सिंह कच्छवाह थे। कार्यक्रम के प्रारंभ अतिथियों ने भारत माता,विद्या की देवी माँ सरस्वती और लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेलविन जोन्स के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन,उपस्थिति जनमेदिनी द्वारा भारत के रास्ट्र गान ओर विश्व शांति के लिए 2 मिनट के मौन से किया गया।

कार्यक्रम में लायन विपुल सिंघवी ने स्वागत उद्बोधन में स्वस्थ समाज के निर्माण,अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण, एक विकसित,उन्नत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भारत के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर्स,चार्टर्ड अकाउंटेंट और बैंकर्स की भूमिका और योगदान को विवेचित किया और सराहा। आज देश के शिक्षा संस्थाओं से निकले ये उत्कृष्ट प्रोफेशनल्स भारत की सेवा के साथ-साथ पूरे विश्व मे अपनी योग्यता,बुद्धिमता व कुशाग्रता का लोहा मनवा रहे हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ महेंद्र कुमार आसेरी ने सभी चिकित्सकों से पूरे तनमन से मानवता की सेवा में जुटने का आह्वान किया और अपने पेशे से जुड़ी जिम्मेवारियों को सर्वश्रेष्ठ ढंग से निभाने के के लिए धन्यवाद दिया और इस सम्मान समारोह के आयोजन पर बहुत संतोष व्यक्त किया।

देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ोदा के महाप्रबंधक निखिल मोहन ने इस भव्य कार्यक्रम में भाग लेने पर अत्यंत खुशी का इजहार किया और कहा कि हमारे देश के बैंकर देश की अर्थव्यवस्था को गति देने और बैंकिंग सिस्टम पर देश का भरोसा बढ़े उसके लिए सदैव प्रयत्नशील रहे हैं। उनके बनाये मापदंडों को पूरे विश्व के बैंकिग सिस्टसम अनुगमन करते हैं। बैंक ऑफ बड़ोदा सदैव देश की अर्थ व्यवस्था को बढ़ाने में सहयोग देता है और देश की 140 करोड़ की जनसंख्या को सस्ती,सुलभ ओर सुरक्षित बैंकिग सुविधाएं प्राप्त हो इसके लिए सदैव अग्रणी रहता है।

पद्म पुरस्कार-2026 के लिए 31 जुलाई तक नामांकन

अपनी बुद्धिमता,पेशे के अनुभव के लिये प्रख्यात जोधपुर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट लायन नरेंद्र सिंह कच्छवाह ने कहा कि भारत के चार्टर्ड अकाउंटेंटस ने अपनी पेशेवर कुशलता,पेशेगत उच्च मापदण्डो के कारण देश के व्यापार व उद्योग जगत की प्रगति की रफ्तार को उच्चतम स्तर पर बढ़ा दिया है। आज प्रत्येक युवा के मन में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे को अपनाने की होड़ लगी हुई है। देश में जोधपुर उच्चकोटि के चार्टर्ड अकाउंटेंट बनाने की फैक्टरी के रूप में जाना जाता है,जहां से निकले चार्टर्ड अकाउंटेंट ने देश के बड़े-बड़े औधोगिक संस्थाओं में कार्य करते हुए जोधपुर के नाम को विश्व स्तर पर पहुचाया है।

अतिथियों ने जोधपुर के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत 60 डॉक्टर्स, 14 चार्टर्ड अकाउंटेंट व 7 बैंकर्स को शाल,मोतियों की माला,उपहार और अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम के सफलता के लिए लायंस क्लब जोधपुर मरूधरा के अध्यक्ष लायन डॉ महेंद्र सिंह सांखला,सचिव प्रवीण सिंह परिहार व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन ओमप्रकाश गोलेच्छा के नेतृत्व में क्लब के सभी सदस्यों व बैंक ऑफ बड़ोदा से आए सभी DGM विवेक सिंघल,सुनील झा,मोहनलाल मीणा,ब्रह्मानंद द्विवेदी,योगेंद्र सिंह सैनी ने स्वयं व्यवस्थाओं में सक्रिय योगदान दिया।