जोधपुर मंडल की ‘सूर्योदय’ पत्रिका को उत्तर पश्चिम रेलवे स्तर पर दूसरा पुरस्कार

महाप्रबंधक अमिताभ ने शील्ड और प्रशस्ति-पत्र से किया सम्मानित

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर मंडल की ‘सूर्योदय’ पत्रिका को उत्तर पश्चिम रेलवे स्तर पर दूसरा पुरस्कार। राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित जोधपुर मंडल की हिंदी पत्रिका ‘सूर्योदय’ को उत्तर पश्चिम रेलवे स्तर पर दूसरे स्थान पर रहने के उपलक्ष्य में महाप्रबंधक अमिताभ ने जोधपुर मंडल को शील्ड और प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया है।

राजभाषा पखवाड़ा-2025 के समापन समारोह में महाप्रबंधक ने राजभाषा हिंदी के प्रयोग,प्रसार में उल्लेखनीय योगदान हेतु जोधपुर के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी को भी प्रशस्ति-पत्र से पुरस्कृत किया।

जोधपुर मंडल को मिले इस सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने सोमवार को कहा कि ‘सूर्योदय’ पत्रिका मंडल के प्रतिभाशाली कर्मचारियों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। इसे उत्तर पश्चिम रेलवे के जोन स्तर पर मान्यता मिलना सभी के लिए गर्व की बात है।

अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह वरिष्ठ मंडलवाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि राजभाषा के प्रचार-प्रसार हेतु राजभाषा विभाग द्वारा निरंतर नवाचारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं तथा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति के माध्यम से हिंदी के प्रयोग को सतत रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है।

दो दिवसीय प्रदर्शनी संपन्न

राजभाषा अधिकारी सह सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया ने आगामी राजभाषा नीति के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हिंदी के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से नवंबर माह तक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में हिंदी संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।