कोहरे में सुरक्षित रेल संचालन हेतु जोधपुर मंडल की युद्धस्तर पर तैयारी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कोहरे में सुरक्षित रेल संचालन हेतु जोधपुर मंडल की युद्धस्तर पर तैयारी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल द्वारा कोहरे के मौसम में ट्रेनों के सुरक्षित एवं सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। ये सभी व्यवस्थाएं मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के निर्देशन में की जा रही हैं।

डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि कोहरे के दौरान लोको पायलट एवं रनिंग स्टाफ को सर्दी से बचाव एवं बेहतर कार्य वातावरण उपलब्ध कराने हेतु सभी इंजनों की कैब को हीटर युक्त एवं हवा-रोधक बनाया गया है,ताकि संचालन के दौरान कर्मीदल को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही घने कोहरे में ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए अद्यतन फॉग सेफ डिवाइस (FSD) प्रत्येक लोको पायलट को उपलब्ध कराई जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे को 3 शील्ड और 5 व्यक्तिगत पुरस्कार

कोहरे के मौसम में ट्रेनों के समय पालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा रनिंग स्टाफ को लोको लॉबी पर अधिक प्रतीक्षा करनी पड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए जोधपुर मंडल की सभी क्रू लॉबी में वेटिंग हॉल की समुचित सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त, जोधपुर मंडल के सभी रनिंग रूमों में कर्मीदल की सुविधा के लिए कम्बल,रूम हीटर,गर्म पानी हेतु गीजर तथा उच्च गुणवत्ता वाले भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है।

जोधपुर मंडल यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल कर्मियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कोहरे के मौसम में भी सुरक्षित,संरक्षित एवं भरोसेमंद रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए सतत रूप से प्रयासरत है।