जोधपुर :राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय का जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

जोधपुर(डीडीन्यूज), जोधपुर :राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय का जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ),सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा नीति-निर्माण के लिए विभिन्न विषयों में बड़े पैमाने पर देशव्यापी सर्वेक्षण किए जाते हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) इस वर्ष अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत कार्यालय द्वारा बुधवार को जोधपुर में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।

क्षेत्रीय प्रमुख बलराम ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य स्थानीय प्रशासन एवं नागरिकों को एनएस एस के इतिहास,महत्व एवं इनके सर्वेक्षणों की भूमिका के संबंध में जागरूक करना है।

जोधपुर: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (क्रमांक-1) की बैठक संपन्न

आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय की संयुक्त निदेशक मिनाक्षी चौधरी ने पूर्व में पूर्ण हुए प्रमुख सर्वेक्षणों एवं डीईएस एवं एनएसएस के बीच समन्वय की जानकारी साझा की। उपनिदेशक राम निवास मीना ने वर्तमान में चल रहे सर्वेक्षणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यशाला में स्थानीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों सहित एनएसओ विभाग के कार्मिकों ने भी भाग लिया। वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी रूप सिंह राजपुरोहित ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय 1950 से देश में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक प्रतिदर्श सर्वेक्षण करता आ रहा है। इसके आंकड़ों ने नीति-निर्माण में एक सशक्त उपकरण के रूप में कार्य किया है और सरकार को डेटा-आधारित निर्णयों की दिशा में अग्रसर किया है।