Train

जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट रविवार से 8 ट्रिप के लिए रद्द

  • सराय रोहिल्ला स्टेशन पर इलेक्ट्रिक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 29 जुलाई तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
  • सात ट्रेनें रहेंगी रद्द जबकि छह का रूट बदला

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट रविवार से 8 ट्रिप के लिए रद्द। ट्रेन नंबर 22481,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार 20 से 27 जुलाई तक कुल 8 दिनों तक आवागमन में रद्द की जा रही है। इसके साथ ही सराय रोहिल्ला जाने और वहां से होकर निकलने वाली जोधपुर की 13 ट्रेनों का संचालन 20 से 29 जलाई तक प्रभावित होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्य प्रगति पर होने के कारण 20 जुलाई से 10 दिनों तक जोधपुर मंडल की 13 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।जिससे 7 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 6 ट्रेनों का मार्ग बदल कर चलाया जाएगा।

ये ट्रेनें रहेगी पूरी तरह से रद्द
इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन 22421,दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर सुपरफास्ट दिल्ली सराय रोहिल्ला से 21 से 28 जुलाई तक (8 ट्रिप),ट्रेन 22422,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट जोधपुर से 21 से 29 जुलाई तक (9 ट्रिप) रद्द रहेगी।

इसी तरह ट्रेन 12463,जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक जोधपुर से 24 जुलाई को (1 ट्रिप) रद्द रहेगी। इस कार्य के कारण जोधपुर मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेन नंबर 22663/ 22664,बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक बीकानेर से 26 जुलाई(1 ट्रिप)तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 25 व 27 जुलाई को (2 ट्रिप) रद्द रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट जोधपुर से 20 से 27 जुलाई तक (8 ट्रिप) तथा ट्रेन 22482,दिल्ली सराय रोहिल्ला- जोधपुर सुपरफास्ट दिल्ली सराय रोहिल्ला से 21 से 28 जुलाई तक (8 ट्रिप) रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें संचालित होगी परिवर्तित मार्ग से
इस दौरान इन छह ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।
-ट्रेन 12323,हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट जो 22 व 25 जुलाई को(2 ट्रिप) हावड़ा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेल नगर होकर संचालित होगी।

भक्ति और उल्लास से मनाया भूतेश्वर महादेव का पाटोत्सव

-ट्रेन 14088,जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस जो 26 व 27 जुलाई को (2 ट्रिप) दिल्ली से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग पटेल नगर- दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी।

-ट्रेन 14661,बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस जो 21 से 28 जुलाई तक (8 ट्रिप) बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग पटेलनगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशन गंज-दिल्ली होकर संचालित होगी जबकि ट्रेन 14662,जम्मूतवी- बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जो 26 व 27 जुलाई (2 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती-पटेलनगर होकर संचालित होगी।

-ट्रेन नंबर 15624,कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस साप्ताहिक जो 25 जुलाई को कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली- दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती- पटेलनगर होकर संचालित होगी।

-ट्रेन 20488,दिल्ली-बाड़मेर मालानी सुपरफास्ट जो 22 जुलाई को (1 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली- दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती- पटेलनगर होकर संचालित होगी।

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने यात्रियों से यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व रेल सेवा 139 अथवा अन्य उचित माध्यमों से अपनी ट्रेन की स्थिति पता कर अपनी यात्रा प्रारंभ करने का आग्रह किया है।