जोधपुर: बजरी के अवैध कारोबार में लिप्त दस हजार का इनामी अपराधी पकड़ा
- जब्तसुदा बजरी को चुरा कर ले जाने का प्रकरण हुआ था दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: बजरी के अवैध कारोबार में लिप्त दस हजार का इनामी अपराधी पकड़ा।शहर की लूणी पुलिस ने बजरी के अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उस पर दस हजार का इनाम घोषित था। खनिज विभाग द्वारा जब्त की गई बजरी को चुरा कर ले जाने के संबंध में गत साल मामला दर्ज हुआ था।
सड़क हादसे में दो चचेरे भाई की मौत,कार चालक ने लिया चपेट में
थानाधिकारी डॉ.हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि थाने में गत साल 14 फरवरी को खनिज विभाग की जब्त बजरी को चुराकर ले जाने के संबंध में एक प्रकरण दर्ज हुआ था। अवैध बजरी का कारोबार धुंधाड़ा,भाचरणा एवं दूदिया गांव में किया जा रहा था। पुलिस ने अवैध बजरी कारेाबारी में लिप्त तीन आरोपियों भाचरणा निवासी सोना राम विश्रोई,हमीर नगर फींच निवासी अमराराम विश्रोई एवं भांडू बोरानाडा निवासी चैनाराम को पकड़ा था मगर एक आरोपी हमीर नगर फींच निवासी विक्रम पुत्र रामलाल विश्रोई फरार था। उस पर दस हजार का इनाम घोषित था,जिसे आज गिरफ्तार किया गया।