जोधपुर: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक बुधवार को
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक बुधवार को। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (क्रमांक-1), जोधपुर की छह माही बैठक बुधवार दोपहर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।
राजभाषा अधिकारी नरेंद्र सिवासिया ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी की अध्यक्षता में दोपहर साढ़े तीन बजे होने वाली बैठक में केन्द्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों के प्रमुख/प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इस अवसर पर समिति के सदस्य अपने-अपने कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग की स्थिति से भी अवगत कराएंगे और आपसी संवाद के माध्यम से हिंदी कार्यान्वयन को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सुझाव प्रस्तुत करेंगे।
जोधपुर: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने का एक और प्रकरण दर्ज
उन्होंने बताया कि बैठक का उद्देश्य कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग,प्रगति एवं कार्यान्वयन की समीक्षा करना तथा इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश प्रदान करना है।नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकें राजभाषा नीति के अंतर्गत हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती हैं।