जोधपुर: चरक जयंती साप्ताहिक समारोह का शुभारंभ

  • ब्रॉशर विमोचन व उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलगुरु प्रो वैद्य पीके प्रजापति ने किया
  • आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मौलिक सिद्धांत विभाग व विश्व आयुर्वेद परिषद के संयुक्त तत्वावधान में चरक जयंती साप्ताहिक समारोह

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: चरक जयंती साप्ताहिक समारोह का शुभारंभ। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के मौलिक सिद्धांत विभाग एवं विश्व आयुर्वेद परिषद के संयुक्त तत्वावधान में चरक जयंती साप्ताहिक समारोह का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया।

इस अवसर पर उद्घाटन सत्र का आरंभ चरक जयंती सप्ताह के ब्रॉशर विमोचन चरक शपथ के साथ हुआ,जिसे संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों,विभागाध्यक्षों एवं परिषद के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। ब्रॉशर में सप्ताह भर चलने वाले विविध आयुर्वेदिक कार्यक्रमों,संगोष्ठियों,व्याख्यानों एवं प्रतियोगिताओं की रूपरेखा दी गई है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलगुरु प्रोफेसर वैद्य पीके प्रजापति ने महर्षि चरक के जीवन,उनके चिकित्सा विज्ञान में योगदान,चरक संहिता की वैश्विक महत्ता और दैनिक जीवन में अपनाए जाने वाले एथिक्स सद्वृत पर प्रकाश डाला। मौलिक सिद्धांत विभागाध्यक्ष प्रो देवेंद्र चाहर ने साप्ताहिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई एवं कहा कि महर्षि चरक न केवल आयुर्वेद के महान आचार्य थे, बल्कि वे चिकित्सा-नीति और जीवनशैली संबंधी मूल्यों के भी प्रणेता थे।

जोधपुर: बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 जुलाई से

विश्व आयुर्वेद परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो गोविंद सहाय शुक्ला ने बताया कि प्रतिदिन चरक संहिता अध्ययन कर इसके सिद्धांतों की सहभागिता को फिर से भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में उपयोग करें। डीन आयुर्वेद संकाय प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रोफेसर दिनेश चंद्र शर्मा ने धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद के प्राचार्य प्रो चंदन सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष विश्व आयुर्वेद परिषद डॉ राकेश शर्मा,हॉस्पिटल सुप्रीडंडेट प्रो गोविंद गुप्ता,मौलिक सिद्धांत विभाग की सभी फैकल्टी एसो प्रो कुनाल ओझा,असि प्रो रामेश्वर डूडी, असि प्रो संकल्प शर्मा,सतीश ठाकुर एवं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पीजी छात्र,शोधार्थी,शिक्षक एवं आयुर्वेद प्रेमी उपस्थित थे।