जोधपुर: दुपहिया वाहन चोरी के केस दर्ज स्कूटी और बाइक चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: दुपहिया वाहन चोरी के केस दर्ज स्कूटी और बाइक चोरी।कमिश्ररेट में अलग अलग स्थानों तीन दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरण पुलिस में दर्ज हुए।

राजस्थान: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में अंगदान जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि डांगियावास निवासी नेमचन्द पुत्र प्रेमाराम लखारा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 28 जुलाई को वह रायबहादुर बाजार आया था। जहां बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई। इसी तरह विवेक विहार थाने में दी रिपोर्ट में धोरीमन्ना कोजा बाड़मेर निवासी नरेश कुमार पुत्र जुंझाराम विश्नोई ने पुलिस को बताया कि वह एक मॉल पर आया था। तब वहां बाहर खड़ी उसकी बाइक कोई चुरा ले गया।

इधर माता का थान थाने में दी रिपोर्ट में पशु चिकित्सलालय के सामने हाल भादरवा बेरा निवासी मोनिका ने पुलिस को बताया कि वह वह रावत नगर स्थित एक निजी स्कूल आई थी। जहां से उसकी स्कूटी चोरी हो गई।