जोधपुर: आपसी विवाद में मारपीट कर कार में तोड़फोड़

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: आपसी विवाद में मारपीट कर कार में तोड़फोड़। शहर के बोरानाडा स्थित नारनाडी के पास में एक युवक से मारपीट करने के साथ उसकी कार में तोडफ़ोड़ की गई। इस बारे में बोरानाडा थाने में रिपोर्ट दी गई।

जोधपुर: पीएचईडी के स्टोर से पानी मीटर व सामग्री चोरी

पुलिस ने बताया कि सिवांची गेट धानमंडी के पास रहने वाले आबिद खां पुत्र फिरोज खां की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपनी कार लेकर नारनाडी क्षेत्र से निकल रहा था। तब माधुराम,रामा राम,दीपाराम,पुखराज आदि लोगों ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और कार में तोडफ़ोड़ कर डाली। पुलिस ने इसमें आपसी विवाद होना बताया है।