जोधपुर: एमडीएमएच आए मानसिक रोगी का शव नाले में पड़ा मिला
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: एमडीएमएच आए मानसिक रोगी का शव नाले में पड़ा मिला।शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के लिए आए मानसिक रोगी युवक का शव अस्पताल परिसर के नाले में पड़ा मिला। संभवत: वह नाले में गिरा और उसकी मौत हो गई। इस बारे में मृतक के भाई की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
जोधपुर: सर्विस सेंटर पर आई एसयूवी से बैग चोरी बैग में थे नगदी और जेवर
शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि मूलत: गोपालगंज उत्तरप्रदेश हाल आशापूर्णा सिटी बोरानाडा निवासी सोनू उर्फ डेनियल पुत्र सुनील कुमार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई 29 वर्षीय विवेक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसके उपचार के लिए 27 जुलाई को एमडीएम अस्पताल आए थे। मगर बाद में वह अस्पताल परिसर के नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई।