जोधपुर: बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 जुलाई से
- विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रशिक्षण शेड्यूल जारी
- फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत होगा प्रशिक्षण
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 जुलाई से। निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जोधपुर जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision) के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण राज्य स्तर से प्रशिक्षित DLMTs एवं जिला स्तर से ALMTs द्वारा संबंधित विधानसभा मुख्यालयों पर आयोजित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिला कलेक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की सूचना के अनुसार BLO का प्रशिक्षण संलग्न सारणी अनुसार निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान BLO को निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार की गई फाइनल पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा।
प्रशिक्षण में BLO को यह भी सिखाया जाएगा कि मतदाता सूची (01 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि अनुसार) में शामिल 01 जुलाई 1987 से पूर्व,01 जुलाई 1987 से 02 दिसंबर 2004 के मध्य तथा 02 दिसंबर 2004 के बाद जन्म लेने वाले मतदाताओं की पहचान और आंकलन कैसे करना है।
प्रत्येक प्रशिक्षण सत्र की फोटोग्राफ्स एवं वीडियो रिकार्डिंग कर प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाई जाएगी। BLO प्रशिक्षण का मूल्यांकन निर्वाचन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए गए गूगल फॉर्म के माध्यम से किया जाएगा, जिसे प्रत्येक BLO को भरना अनिवार्य होगा।
जोधपुर: बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 जुलाई से
विधानसभा वार प्रशिक्षण कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा
शेरगढ़ विधानसभा
30 जुलाई,पंचायत समिति कार्यालय शेरगढ़,उपखंड कार्यालय बालेसर,पंचायत समिति कार्यालय सेखाला।
31 जुलाई,पंचायत समिति कार्यालय शेरगढ़,उपखंड कार्यालय बालेसर,पंचायत समिति कार्यालय सेखाला।
ओसियां विधानसभा
30 जुलाई,पंचायत समिति सभागार ओसियां,पंचायत समिति अंबेडकर भवन तिंवरी।
31 जुलाई,पंचायत समिति सभागार ओसियां।
भोपालगढ़ विधानसभा
30, 31 जुलाई व 1 अगस्त प्रतिदिन दो पारियों में: प्रातः 9.30 बजे व दोपहर 1.30 बजे।
सरदारपुरा विधानसभा
30, 31 जुलाई व 1 अगस्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महामंदिर लालसागर।
जोधपुर विधानसभा
30 जुलाई,बैच-1,
31 जुलाई, बैच-2,
1 अगस्त,बैच-3
(स्थान: DLSR हॉल,ऑफिस ऑफ CDEO, जोधपुर)
सूरसागर विधानसभा
30,31 जुलाई व 1 अगस्त,पीएम श्री जीएसएसएस,सिवांची गेट सेकंड,पुलिस चौपसनी हाउसिंग बोर्ड।
लूणी विधानसभा
30 जुलाई,पंचायत समिति सभागार,पाल रोड,
31 जुलाई,पाल रोड व एसडीएम ऑफिस लूणी,
1 अगस्त,पंचायत समिति सभागार, पाल रोड।
बिलाड़ा विधानसभा
30, 31 जुलाई व 1 अगस्त,तीनों दिन प्रशिक्षण आयोजित।
स्थान- राजकीय आईटीआई कॉलेज बिलाड़ा हॉल संख्या 1 और 2