जोधपुर-बिलाड़ा पैसेन्जर सवारी गाड़ी शुरू

सांसद चौधरी के प्रयास से हुआ सम्भव

जोधपुर, कोरोना महामारी की वजह से बंद हुई जोधपुर-बिलाड़ा साधारण सवारी गाड़ी एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी। पाली सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी के लगातार प्रयासों के वजह से गरीबों का रथ कही जाने वाली यह सवारी गाड़ी शुक्रवार को फिर से चलने लगी। हाल ही में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के जोधपुर एवं पाली के दौरे पर सांसद चौधरी ने यह मांग उनके समक्ष रखी थी। सांसद चौधरी ने रेल मंत्री वैष्णव को सौंपे गए पत्र में बताया कि जोधपुर-बिलाड़ा-जोधपुर पैसेन्जर साधारण गाड़ी संख्या 04845 कोरोना महामारी से बंद हो रखी है। इस ट्रेन से बिलाड़ा सहित अन्य क्षेत्रों के हजारों देहाड़ी मजदूर जोधपुर में मजदूरी करने जाते हैं। मजदूरों की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण उन्हें अन्य साधनों से मजदूरी के लिए जाना पड़ता है जो काफी महंगा पड़ता।

इस कारण बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग पिछले कई समय से मजदूरी के लिए जोधपुर नहीं आ पाते थे, जिससे उन्हें बेरोजगारी के एक लंबे दौर से गुजरना पड़ा। सांसद चौधरी ने अपने पत्र में विद्यार्थियों की भी पीड़ा बयां करते हुए लिखा कि वे भी अपनी पढ़ाई के लिए जोधपुर स्थित विश्वविद्यालय एवं अन्य कोचिंग संस्थानों में आने-जाने के लिए मंहगे यातायात के साधनों को वहन करना पड़ा। इस ट्रेन के ठहराव के लिए पूर्व में भी गई बार तत्कालीन रेल मंत्री एवं रेलवे विभाग को लिख चुके है। सांसद चौधरी की मांग को स्वीकार करते हुए केन्द्रीय रेल मंत्री वैष्णव के निर्देशानुसार शुक्रवार को इस ट्रेन के पुनः संचालन आरंभ हो गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews