मुम्बई सेट्रल-भगत की कोठी साप्ताहिक ट्रेन संचालन का विस्तार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मुम्बई सेट्रल-भगत की कोठी साप्ताहिक ट्रेन संचालन का विस्तार। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु मुम्बई सेट्रल-भगत की कोठी-मुम्बई सेट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस 1 जनवरी से सुपरफास्ट
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाडी संख्या 09083/ 09084,मुम्बई सेट्रल-भगत की कोठी-मुम्बई सेट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में मुम्बई सेट्रल से 07.01.26 से 25.02.26 तक (08 ट्रिप) एवं भगत की कोठी से 09.01.26 से 27.02.26 तक (08 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। ट्रेन का संचालन समय व ठहराव यथावत रहेगा।
