जोधपुर: उम्मेद अस्पताल को बैंक की ओर से मरीजों की सुविधा का सामान भेंट
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: उम्मेद अस्पताल को बैंक की ओर से मरीजों की सुविधा का सामान भेंट। शहर के उम्मेद अस्पताल में मरीजो की सुविधा के लिए आईडीबीआई बैंक शाखा प्रबन्धक ने पैनासोनिक कंपनी के 230 लीटर के दो फ्रिज,1 Muti Para Monitor, 45 बेड भेंट किए। अस्पताल प्रशासन ने इस कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया। बैंक प्रबंधक ने भविष्य में भी इसी प्रकार अस्पताल प्रशासन को सहयोग करने की सहमति दी है।
इसे भी पढ़ें – जोधपुर: सजगता पूर्वक ड्यूटी करने पर दो रेलकर्मी सम्मानित
इस मौके पर बैंक के मनीष जैन क्षेत्रीय प्रमुख,गुरमिन्दर साहनी, शाखा प्रमुख,दिलीप माथुर,क्षेत्रीय समन्वयक,डॉ मोहन मकवाना, अधीक्षक,डॉसंदीप चौधरी,आरएमओ,डॉ श्यामा चौधरी सह आचार्य शिशु रोग विभाग,डॉ शशि व्यास उप अधीक्षक,तेजसिंह वरिष्ठ लेखाधिकारी,डॉ हितेष भंसाली आहरण एवं वितरण अधिकारी,डॉ अंजु चौधरी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ब्लड बैंक,डॉ मेधा वर्मा चिकित्सा अधिकारी,रुकमणी रावल नर्सिग अधीक्षक,विजेन्द्र वरिष्ठ नर्सिग ऑफिसर उपस्थित थे।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए