Doordrishti News Logo

जयपुर के रास्ते जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बुधवार को

  • आवागमन में ट्रेन के दो ट्रिप होंगे
  • त्योहार पर यात्रियों को मिलेगी राहत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जयपुर के रास्ते जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बुधवार को।रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों पर ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का जयपुर के रास्ते दो ट्रिप के लिए संचालन बुधवार से प्रारंभ किया जा रहा है।

दीपावली की रात कई जगह लगी आग,जनहानि नही 

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर 04825, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 22 व 29 अक्टूबर को (02 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक बुधवार को शाम 5.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 11.30 बजे आगमन व 11.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04826, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल 23 व 30 अक्टूबर को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को रात्रि 9.20 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर शाम 4.05 बजे आगमन व 4.15 बजे प्रस्थान कर रात्रि 9.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी ।

ट्रेन का आवागमन में इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन आवागमन में मार्ग के गोटन,मेडता रोड,रेन,डेगाना, मकराना,कुचामन सिटी,नावां सिटी,फुलेरा,जयपुर,सवाईमाधोपुर,कोटा,रतलाम,वडोदरा,भरूच,सूरत,वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 2 सेकंड एसी,4 थर्ड एसी,8 द्वितीय शयनयान,4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड एसएलआर सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।