जोधपुर: सर्विस सेंटर पर आई एसयूवी से बैग चोरी बैग में थे नगदी और जेवर

पीड़ित सीजेएम कोर्ट बालोतरा में होमगार्डकर्मी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: सर्विस सेंटर पर आई एसयूवी से बैग चोरी बैग में थे नगदी और जेवर। शहर के भगत की कोठी विस्तार योजना में एक सर्विस सेंटर से कार में रखा बैग चोरी हो गया। बैग में कुछ जेवरात और छह हजार की नगदी थी। पीडि़त ने इस बारे में पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

जोधपुर: किराणा दुकान से तंबाकू उत्पाद और भगवान की मूर्ति चोरी

भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि शिव बाड़मेर हाल सीजेएम कोर्ट बालोतरा के होमगार्ड लीलाधर पुत्र भींयाराम मेघवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि भगत की कोठी स्थित विस्तार योजना में वह एसयूवी को लेकर सर्विस सेंटर पर आया था। गाड़ी में बैग रखा था। 27 जुलाई को जब गाड़ी ले जाने लगा तब पता लगा कि कार में रखा बैग गायब है। बैग में 42 हजार की ज्वैलरी और छह हजार रुपए थे। भगत की कोठी पुलिस इस बारे में जांच कर रही है।