जोधपुर : बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित
- मथुरा दास माथुर चिकित्सालय
- स्वस्थ पर्यावरण के लिए जिम्मेदार बायोवेस्ट प्रबंधन अनिवार्य
जोधपुर(डीडीन्यूज), जोधपुर : बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित। मथुरा दास माथुर चिकित्सालय,जोधपुर में आज बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016 के अंतर्गत एक दिवसीय Sensitization Workshop cum Training का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (RSPCB) एवं मथुरा दास माथुर चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सालय अधीक्षक डॉ.विकास राजपुरोहित के मार्गदर्शन एवं सहयोग से सम्पन्न हुआ।
इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों,नर्सिंग स्टाफ और सफाईकर्मियों को जैव-चिकित्सा अपशिष्ट के सुरक्षित एवं वैज्ञानिक निस्तारण की जानकारी देना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अस्पताल कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यशाला में निम्न विषयों पर विशेष रूप से चर्चा
-बायोमेडिकल वेस्ट का रंग-कोडेड पृथक्करण
-अपशिष्ट की श्रेणियों के अनुसार सुरक्षित निस्तारण
-मैदानी स्तर पर आने वाली व्यवहारिक समस्याएँ
-प्रदूषण नियंत्रण संबंधी कानूनी दिशा-निर्देश
नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी किए नियुक्त
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
-डॉ.कामिनी सोनगरा,क्षेत्रीय अधिकारी, RSPCB
-डॉ.संदीप अरोड़ा,उप अधीक्षक, मथुरा दास माथुर चिकित्सालय
-डॉ सलील उप अधिक्षक,कैंसर इंस्टीट्यूट
-डॉ.स्मिता कुलश्रेष्ठ,नोडल ऑफिसर,Biomedical Waste (RSPCB)
-पवन चौहान,सहायक पर्यावरण अभियंता,RSPCB
-रितु शर्मा,कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी,AIIMS
-डॉ.कुंतल,प्रशिक्षक,बायोमेडिकल सेफ्टी
-पुखराज छींपा,वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी
-मनोहर चौधरी एवं श्रवण चौधरी नर्सिंग अधिकारी
-सवाई सिंह राजपुरोहित,सेल्स प्रमोटर,CBWTF
सभी वक्ताओं ने उपस्थित स्टाफ को बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें रोजमर्रा की कार्यप्रणाली में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अस्पताल प्रशासन और आरएसपी सीबी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।