जोधपुर: संविदा शिक्षक नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित

  • राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय
  • गणित,अंग्रेज़ी व सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता पद
  • 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आवेदन जमा होंगे
  • 4 अगस्त को होगा साक्षात्कार

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: संविदा शिक्षक नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 की क्रियान्विति के अंतर्गत तथा राज्य सरकार की विद्या संबल योजना के तहत राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय, जोधपुर के संचालन हेतु शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6 से 11 तक के लिए संविदा आधार पर शिक्षक नियुक्तियां की जा रही हैं।

इसे भी पढ़िए – जोधपुर: एक वृक्ष माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण

जनजाति आवासीय विद्यालय, जोधपुर के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने बताया कि विद्यालय में गणित एवं अंग्रेजी विषय के वरिष्ठ अध्यापक तथा राजनीति विज्ञान,भूगोल एवं इतिहास विषयों के एक-एक व्याख्याता पद हेतु योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह नियुक्तियां नियमित कार्मिकों की नियुक्ति होने तक विद्या संबल योजना एवं विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाएंगी।

प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 29 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक कार्यालय समय में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण-पत्र आदि की स्वप्रमाणित प्रतियां अनिवार्य रूप से संलग्न करनी होंगी।

उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया के अंतर्गत साक्षात्कार 4 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे से विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी विद्यालय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क करें