जोधपुर: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने का एक और प्रकरण दर्ज

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हो चुके आधा दर्जन केस

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने का एक और प्रकरण दर्ज।शहर में रातानाडा इलाके में फर्जी कंपनी खोलकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ एक और केस दर्ज धोखाधड़ी का दर्ज हुआ है। इस बार एक युवती की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है। आरोपियों ने लोगों से रकम ऐंठने के बाद कार्यालय बंद कर फरार हो गए।

पीडि़त युवती से डेढ़ से दो लाख तक निवेश के नाम पर ठगी की गई है। आरोपियों के खिलाफ और भी केस दर्ज हो सकते हैं। पुलिस ने अदालत से मिले इस्तगासे पर केस दर्ज कर जांच आरंभ की है। अब मामले को लेकर कमला नेहरू नगर की नीलम पुत्री रामचंद्र भंभानी ने रिपोर्ट दी है।

रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2023-24 में बाड़मेर के नेहरू नगर निवासी ओमप्रकाश,हनुमानगढ़ के पीलीबंगा निवासी वकील सिंह,उत्तरप्रदेश के वैरोना देओरिया निवासी जावेद अंसारी,चूरू जिले के काकलासर का बजरंगलाल एवं देहरादून उत्तराखंड के मोहित सैनी ठगी की है।
रिपोर्ट के अनुसार परिवादी किसी परिचित द्वारा एक कम्पनी ट्रेड ईलेवन फायर डॉट कॉम के बारे में बताया गया था,जिसका सेमिनार उक्त लोगों द्वारा नवम्बर 2023 एवं 11 फरवरी 2024 को होटल श्रीराम एक्सीलेंसी,मेडिकल चौराहा पर आयोजित किया गया था। जिसके अनुसार कम्पनी सदस्य बनाकर रुपए नियोजित करवाती थी।

जोधपुर: विभिन्न स्थानों से आधा दर्जन दुपहिया वाहन चोरी

कम्पनी द्वारा शेयर्स मार्केट में रुपए नियोजित करवा कर बड़ा मुनाफा दिलवाया करती थी। परिवादी को बताया गया कि उसका पैसा एक वर्ष में दोगुना कर लौटाया जाएगा। आरोपियों द्वारा कम्पनी का एक अधिकृत कार्यालय फ्लेट संख्या 101,दासपा हाउस,रातानाडा में था।
अभियुक्तों द्वारा कम्पनी का एक सॉफ्टवेयर तथा वेवसाईट भी बनाई गई थी जिसमें परिवादी द्वारा निवेश किए गए रुपए तथा उसकी एक आईडी दर्शायी गई थी।

कुछ समय तक तो परिवादी और अभियुक्तगणों से उनके कार्यालय पर मेल मुलाकात होती रहती थी, मगर बाद में पता लगा कि वे कार्यालय बंद कर भाग गए हैं। पैसा वापिस लौटाने के नाम पर आश्वासन देते रहे मगर उसका पैसा वापिस नहीं लौटाया गया। आरोपियों ने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया।