जोधपुर: जेल के शौचालय में मिट्टी में दबाया बगैर सिम का एंड्राइड फोन मिला
जोधपुर(डीडीन्यूज),जेल के शौचालय में मिट्टी में दबाया बगैर सिम का एंड्राइड फोन मिला।जोधपुर केंद्रीय कारागार में निषिद्ध सामग्री का पता लगाने के लिए जेल प्रशासन की तरफ से सर्च अभियान जारी है। हाल में बीड़ी जर्दा के पाउच मिलनेे के बाद शुक्रवार को सर्च में शौचालय के पास मिट्टी में दबाया हुआ एक एंड्राइड फोन बरामद हुआ। फोन बगैर सिम कार्ड का था। जिसे जब्त करने के साथ रातानाडा पुलिस थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है।
तड़के तीन बजे फिर 11 बजे दो हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग
थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि शुक्रवार को जेल प्रशासन की तरफ से सर्च अभियान चलाया गया था। तब बैरक संख्या तीन के शौचालय में मिट्टी में दबाया एक एंड्राइड फोन मिला। जो अज्ञात बंदी अथवा कैदी द्वारा छुपाया गया है। मोबाइल में सिम नहीं लगी है।
कारापाल हड़वंत सिंह की तरफ से अब रिपोर्ट दी गई। मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।