जोधपुर: 45 वर्षों बाद हुआ सहमति से बंटवारा,खातेदारों में झलकी खुशी

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा
  • शिविर में मिला समाधान
  • ग्रामीणों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: 45 वर्षों बाद हुआ सहमति से बंटवारा, खातेदारों में झलकी खुशी। राज्य सरकार द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शिविरों में ग्रामीणों को वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान मिलने से एक नई राहत मिली है। पंचायत समिति बावड़ी की ग्राम पंचायत पुनिया की बासनी में शनिवार को आयोजित शिविर में 45 वर्षों से सामलाती भूमि पर खातेदारी कर रहे चार सह खातेदारों शंकरलाल पुत्र पूषाराम,गणपत राम,देवाराम और रुपाराम पुत्र पदमाराम ने सहमति से बंटवारे का प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

शिविर प्रभारी तहसीलदार कृष्णा इंकिया के दिशा-निर्देशन में बंटवारा तुरंत स्वीकृत किया गया। इस दौरान भू-अनिरीक्षक महेन्द्र भार्गव,हल्का पटवारी बालाराम,पटवारी नंदकिशोर सुथार और उषा सारण उपस्थित थे। इस फैसले से भावुक हुए खातेदार शंकरलाल ने इस निर्णय को जीवन की सौगात बताते हुए राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।

ग्राम उस्तरा की गीता देवी को मिला पुश्तैनी घर का पट्टा
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत उस्तरा में आयोजित शिविर में विधवा महिला गीता पत्नी स्व.नैनाराम जाट ने पुश्तैनी मकान के पट्टे हेतु आवेदन किया। शिविर प्रभारी अधिकारियों और पंचायतीराज विभाग की टीम ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत तुरंत कार्रवाई करते हुए स्वामित्व कार्ड और मकान का पट्टा प्रदान किया।

पट्टा प्राप्त करते समय गीता देवी भावुक हो गईं और उन्होंने अधिकारियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं देते हुए खुशी जताई। यह दृश्य शिविर में मौजूद सभी ग्रामीणों के लिए प्रेरणास्पद बन गया।

मेरी कहानी मेरी जुबानी
वर्षों बाद समाधान की राहत
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत नारनाडी में आयोजित शिविर में खातेदार इन्दाराम व मौजाराम पटेल ने 20 वर्ष से लंबित सहमति बंटवारे का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। शिविर प्रभारी ने उसी दिन प्रस्ताव का निस्तारण करते हुए नामांतरण दर्ज किया व ऑनलाइन अपडेट कर तुरंत नकलें प्रदान कीं। इतने वर्षों बाद बंटवारा होने पर दोनों खातेदारों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब हमारी अगली पीढ़ी को कानूनी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

ग्राम तनावड़ा में पट्टे के नवीनीकरण से मिली ऋण सुविधा
ग्राम पंचायत तनावड़ा में आयोजित शिविर में सोमाराम पुत्र चौथाराम मेघवाल को मकान का पुनः नवीनीकरण किया हुआ पट्टा प्रदान किया गया। पूर्व में पट्टा तो मिला था, लेकिन जानकारी के अभाव में पंजीकरण नहीं हो पाने के कारण बैंक से ऋण नहीं मिल पा रहा था। शिविर में नवीनीकरण के बाद अब वे समय पर रजिस्ट्रेशन कराकर ऋण प्राप्त कर सकेंगे।सोमाराम ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा आज का यह शिविर मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर है। मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।

जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों में उत्साह
इन शिविरों के माध्यम से न केवल संपत्ति से जुड़े विवादों का समाधान हुआ,बल्कि विधवा महिलाओं, भूमिहीनों और जरूरतमंदों को भी लाभ मिला। शिविरों में ग्रामवासियों ने पेंशन,स्वामित्व,पट्टा,राजस्व प्रकरणों तथा अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया। सभी लाभार्थियों ने एक स्वर में राज्य सरकार के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि इस तरह की पहल से प्रशासन जनता के और करीब आएगा।