जोधपुर : 9 और 10 अगस्त को अबोहर-जोधपुर ट्रेन आंशिक रद्द

ट्रेन बीकानेर से जोधपुर के बीच होगी संचालित

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर : 9 और 10 अगस्त को अबोहर-जोधपुर ट्रेन आंशिक रद्द। बीकानेर-सूरतगढ़ रेलखंड के मध्य तकनीकी कार्य हेतु लिए जाने वाले ब्लॉक के कारण अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 9 व 10 अगस्त को अबोहर से बीकानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार उपरोक्त रेलखंड के दुलमेरा स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन 14722, अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस 9 व 10 अगस्त को अबोहर के स्थान पर बीकानेर स्टेशन से संचालित होगी, अर्थात ट्रेन अबोहर से बीकानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

1 अगस्त से 27 ट्रिप वाया जयपुर-अलवर चलेगी रूणिचा एक्सप्रेस

इस ब्लॉक के कारण ट्रेन 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस जो 6 और 8 अगस्त को ऋषिकेश से रवाना होगी वह अपने प्रारंभिक स्टेशन ऋषिकेश से 1 घंटा देरी से रवाना होगी।