जोधपुर: लेन देन के विवाद में युवक ने फंदा लगाकर दी जान
आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित का केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज), जोधपुर: लेन देन के विवाद में युवक ने फंदा लगाकर दी जान।शहर के निकट बोरानाडा स्थित नारनाड़ी गांव में एक पत्थर खनन श्रमिक ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के परिजन जोधपुर पहुंचे और कुछ लोगों को नामजद कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। आरोपी भी मृतक के गांव के रहने वाले हैं।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया है। मामले में अग्रिम जांच की जा रही है।
जोधपुर : दिल्ली भागीदारी न्याय महासम्मेलन में जोधपुर की कांग्रेसी महिलाओं ने लिया भाग
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि झालावाड़ जिले के पहाड़पुरा मनोहर निवासी गिरीराज पुत्र चंद्रसिंह तंवर ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई यहां जोधपुर में बोरानाडा के नारनाड़ी क्षेत्र में एक पत्थर खनन कार्य में लगा हुआ था। वह एक स्टोन मार्ट में काम करता था। उसके गांव के नारायण सिंह, कमल सिंह,पर्वत सिंह,ईश्वरलाल, गोपाल आदि से तंग आकर उसके भाई ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
आरोप है कि यह लोग उसके भाई को रुपयों के लेन देन को लेकर परेशान करते थे। जिसके चलते उसके भाई ने 23 जुलाई को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बोरानाडा पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सुपुर्द किया गया है। मामले में अग्रिम पड़ताल की जा रही है।