जोधपुर: मकान से नगदी जेवरात चोरी कर ले जाने की नामजद रिपोर्ट दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: मकान से नगदी जेवरात चोरी कर ले जाने की नामजद रिपोर्ट दर्ज। शहर के अक्सा मस्जिद मदेरणा कॉलोनी मेें रहने वाले एक व्यक्ति के घर में चोरी हो गई। उसने एक व्यक्ति को नामजद कर जेवरात और नगदी चुराकर ले जाने का आरोप लगाया है। माता का थान पुलिस इस बारे में पड़ताल कर रही है।
जोधपुर: आपसी विवाद में मारपीट कर कार में तोड़फोड़
माता का थान पुलिस ने बताया कि कायमखानी मोहल्ला मदेरणा कॉलोनी अक्सा मस्जिद के पास रहने वाले मो.रईस पुत्र मो.साबिर ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 24 जुलाई को शाकिर और उसके साथियों ने घर के ताले तोडक़र वहां से नगदी और जेवरात व जरूरी सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने इस संबंध में अब जांच आरंभ की है।