कैफे में रिसेप्शन पर बैठे युवक को जड़ा थप्पड़ गाली गलौच,डीएसटी पूर्व का कांस्टेबल सस्पेंड
– घटना का वीडियो आया सामने
– वायरल होने पर कार्रवाई
जोधपुर(डीडीन्यूज),कैफे में रिसेप्शन पर बैठे युवक को जड़ा थप्पड़ गाली गलौच,डीएसटी पूर्व का कांस्टेबल सस्पेंड। शहर के रातानाडा स्थित एक कैफे में रिशेप्सन पर कार्यरत युवक के साथ डीएसटी पूर्व के एक कांस्टेबल ने बिल की बात को लेकर गाली गलौच करते हुए थप्पड़ मारी दी। घटना शुक्रवार की बताई जाती है। जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उसे तत्काल निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।
जोधपुर: आधी रात में अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कारों के शीशे फोड़े
जानकारी के अनुसार रातानाडा में एक रेस्टारेंट कैफे है। शुक्रवार को एक पुलिस का कांस्टेबल वहां पहुंचा था और बिल चुकाने की बात को लेकर रिशेप्सन पर कार्यरत युवक से उलझने के साथ गाली गलौच करने लगा। वह रेस्टोरेंट के पीछे के दरवाजे से आया और फिर रिशेप्शनिस्ट को थप्पड़ मार दी।
गाली गलौच के समय एक युवती भी वहां पर खड़ी थी। विवाद बढ़ता देख वह वहां से निकल गई।
केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने गांधीनगर में 708 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया
इस घटना का वीडियो शनिवार सुबह वायरल हो गया। बाद में पता चला कि डीएसटी पूर्व में कार्यरत कांस्टेबल किशन सिंह है। उसकी पहचान कर डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उसे निलंबित करने के आदेश जारी किए। हालांंकि रातानाडा थाने में कैफे संचालक या रिशेप्सनिस्ट की तरफ से केस दर्ज नहीं करवाया गया है।