जोधपुर: 76 वां जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजित

  • हरियाली के प्रति जनसहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बना बोटेनिकल पार्क
  • जिला प्रभारी सचिव श्री दिनेश कुमार ने दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शप
  • विधायकों,अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने किया पौधारोपण

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजित। हरियाली तीज के पावन अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान ‘हरियालो राजस्थान’ के अंतर्गत 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव-2025 का आयोजन वनखंड बड़ा भाकर स्थित बोटेनिकल पार्क में किया गया।

कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव एवं राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर शहर विधायक अतुल भंसाली तथा सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। दिनेश कुमार ने कार्यक्रम में आए जनसमुदाय को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाई और सामूहिक वृक्षारोपण में भागीदारी निभाई।
हरियाली तीज के उपलक्ष्य में जिलेभर में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत 15,000 पौधों का रोपण किया गया।

जोधपुर : सीएसआर फंड से मिली एक लाख की स्कूटी

वन महोत्सव के दौरान संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह,सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक एमएल गर्ग, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विनीत बंसल,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा,नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पालनीचामी,मुख्य वन संरक्षक आर. के जैन,उप वन संरक्षक मोहित गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।

यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की भावना से प्रेरित था। इसके माध्यम से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 10 करोड़ पौधारोपण एवं 70 हजार हेक्टेयर वन भूमि पर हरित विस्तार के संकल्प को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई।