जोधपुर: हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत आंवले के 500 पोंधे लगाए

  • डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर का आयोजन
  • आंवला उपवन बनाया
  • हरियाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत नगर निगम ने किया 750 पौधों का वितरण

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत आंवले के 500 पोंधे लगाए।
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर में हरियाळो राजस्थान एवं रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में पौंधारोपण किया गया,जिसमें आंवले के 500 पौधों का रोपण किया गया।

नगर निगम जोधपुर द्वारा हरियाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत 750 पौधों का वितरण किया गया,जिसे जनसहभागिता के माध्यम से आमजन को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण,हरित क्षेत्र का विस्तार तथा आमजन को हरियाली के प्रति जागरूक करना था।

इस अवसर पर कुलगुरु प्रो वैद्य प्रदीप कुमार ने कहा कि हरियाळो राजस्थान जैसे अभियान समाज को प्रकृति के प्रति जिम्मेदार बनाते हैं। आज लगाए गए पौधे कल छाया, फल और प्राणवायु देंगे। हमें न केवल पौधे लगाना चाहिए,बल्कि उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए।

जोधपुर: वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

उन्होंने सभी संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों,नगर निगम तथा रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और अपील की कि हर व्यक्ति अधिक से अधिक पौधों का रोपण करे और उन्हें जीवित भी रखे।

इस अवसर पर कुलसचिव अखिलेश कुमार पीपल,प्राचार्य प्रो चंदन सिंह, पूर्व कुलसचिव एवं विभागाध्यक्ष प्रो गोविन्द सहाय शुक्ला,फार्मेसी निदेशक डॉ विजयपाल त्यागी, परीक्षा नियंत्रक डॉ.राजाराम,डॉ. उपकुलसचिव डॉ.मनोज अदलखा, सीएचआरडी निदेशक डॉ.राकेश शर्मा,क्रिया शारीर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश शर्मा, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद पूर्विया,डॉ.दिनेश राय,डॉ.नरेन्द्रसिंह,डॉ निकिता सिंह एवं सभी संकाय सदस्य एवं छात्र उपस्थित थे।