जोधपुर: चौदह जोड़ी ट्रेनों में 1 अगस्त से 35 अतिरिक्त डिब्बों की बढ़ोतरी
-अस्थाई बढ़ोतरी से त्योहार पर यात्रियों को आवागमन में मिलेगी सुविधा
जोधपुर(डीडीन्यूज), जोधपुर: चौदह जोड़ी ट्रेनों में 1 अगस्त से 35 अतिरिक्त डिब्बों की बढ़ोतरी। रेलवे द्वारा रक्षा बंधन एवं अन्य त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों के आवागमन की सुविधा हेतु 1 अगस्त से अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इसके मद्देनजर जोधपुर मंडल पर चलने वाली प्रमुख 14 जोड़ी ट्रेनों में जोड़े जा रहे विभिन्न श्रेणियों के 35 डिब्बों से यात्रियों को आवागमन में अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होगी जिससे उनका सफर सुगम होगा।
उन्होंने बताया कि इसके तहत ट्रेन नंबर 14707/14708, लालगढ़- दादर-लालगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस में बीकानेर से 1 से 31 अगस्त तक एवं दादर से दिनांक 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 1 थर्ड एसी व ट्रेन नंबर 22977/22978, जयपुर-जोधपुर- जयपुर इंटरसिटी में 1 से 31 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 14801/ 14802,जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 से 31 तक एवं इंदौर से 4 अगस्त से 3 सितंबर तक 3 द्वितीय शयनयान व 2 साधारण श्रेणी व ट्रेन नंबर 12465/ 12466,इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर रणथंबोर सुपरफास्ट में इंदौर से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक एवं भगत की कोठी से 3 अगस्त से 2 सितंबर तक 3 द्वितीय शयनयान व 2 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
इसी तरह ट्रेन नंबर 14854/ 14853,14864/14863,14866/14865 जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1से 31अगस्त तक व वाराणसी सिटी से अगस्त से 1 सितंबर तक 1-1 थर्ड एसी और ट्रेन 14807/ 14808,जोधपुर-दादर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 से 31 अगस्त तक एवं दादर से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 3 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास जल्द प्रारंभ होगा-डीआरएम
उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी सुपर फास्ट में भगत की कोठी से 4 से 28 अगस्त तक एवं दादर से दिनांक 5 से 29 अगस्त तक 3 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान व ट्रेन नंबर 20485/20486, जोधपुर- साबरमती-जोधपुर सुपरफास्ट में जोधपुर से 1 से 31अगस्त तक एवं साबरमती से 3 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी से यात्रियों को सुविधा होगी।
इसके तहत ट्रेन नंबर 20492/ 20491, साबरमती-जैसलमेर- साबरमती सुपरफास्ट में साबरमती से 1 से 31 अगस्त तक एवं जैसलमेर से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 1थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी,व ट्रेन नंबर20475/ 20476, बीकानेर-मिरज-बीकानेर सुपरफास्ट रेलसेवा में बीकानेर से 4 से 25 अगस्त तक एवं मिरज से 5 से 26 अगस्त तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
ट्रेन नंबर 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस हमसफर एसी सुपरफास्ट श्रीगंगानगर से 4 से 25 अगस्त तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 8 से 29.अगस्त तक 1 थर्ड एसी और ट्रेन नंबर 20481/20482, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस हमफर सुपरफास्ट में भगत की कोठी से 6 से 27अगस्त तक व तिरूच्चिराप्पल्लि से 9 से 30 अगस्त तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।