जोधपुर: शहीद स्मारक पर मनाया 26वां कारगिल विजय दिवस

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: शहीद स्मारक पर मनाया 26वां कारगिल विजय दिवस। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सैनिक कल्याण विभाग जोधपुर द्वारा शहीद स्मारक पर 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर जोधपुर गौरव अग्रवाल,मेजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित,(वीएसएम),ब्रिगेडियर विज्यन्त यादव (युद्ध सेवा मेडल), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जोधपुर कर्नल दलीपसिंह खंगारोत ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कारगिल शहीदों को श्रृंद्वांजली दी।

इस अवसर पर कारगिल शहीद विरांगना संतोष देवी पत्नि शहीद कालुराम जाखड़,कारगिल युद्ध विकलांग हवलदार हाथीराम, हवलदार सोहनलाल,कारगिल गौरव सेनानी हवलदार पुरणसिंह,नायक गोविन्दसिंह राठौड,हवलदार सम्पत गिरी,हवलदार ओमप्रकाश गौड़ एवं उपस्थित शहीद आश्रित को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।

जोधपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद राठौड़ व पाली सांसद पीपी चौधरी को संसद रत्न सम्मान

इस अवसर पर ऑनरेरी कप्तान जसवन्तसिंह चम्पावत जिला कॉर्डिनेटर राजस्थान एक्स सर्विसमेन कॉरपोरेशन जोधपुर, ऑनरेरी फलाइंग आफिसर नारायण सिंह जोधा,कप्तान देरावर सिंह भाटी,सुबेदार चुनसिंह,सुबेदार प्रभुसिंह मेडतिया,प्रकाश टाक अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, अरशद अयुब पठान,सहायक प्रशासनिक अधिकारी पुत्र शहीद लियाकत अली,किरण पुत्री शहीद ओमप्रकाश जाखल,पप्पुराम, ऑनरेरी कप्तान कोजाराम,सुबेदार भीमसिंह सुबेदार नरपतसिंह भाटी, सुबेदार नरपतसिंह,ऑनरेरी नायक सुबेदार स्वरूपराम चौधरी,नायब सुबेदार शैतानराम सैन,हवलदार धर्मानन्द तिवारी,एक्स प्रितमसिंह, एक्स नन्दकिशोर,एक्स उगमसिंह एवं कई गौरव सैनानीयों ने श्रृंद्वाजली अर्पित की।