जोधपुर: 50 किमी तक पीछा कर 25 हजार के इनामी को पकड़ा

ऑपरेशन धरकरभर

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: 50 किमी तक पीछा कर 25 हजार के इनामी को पकड़ा। जिला ग्रामीण की जिला विशेष पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार 25 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह अलग-अलग राज्यों में फरारी काट रहा था। उसे करीब पचास किलोमीटर का पीछा कर पकड़ा है। यह कार्रवाई ऑपरेशन धरकरभर के तहत की गई है।

ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया कि टीम ने खेड़ापा थाने के वांछित विनायकपुरा भवाद निवासी दिनेश पुत्र राणाराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अलग- अलग राज्यों में फरारी काट रहा था।

जोधपुर: चोरी की गाड़ी पर लूटपाट के दो शातिर मोबाइल लुटेरों को पकड़ा

जिला विशेष की टीम ने तकनीकी जानकारी और सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे पकडऩे में सफलता हासिल की। टीम में कांस्टेबल सुरेश की विशेष भूमिका रही। कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन में जिला विशेष टीम प्रभारी लाखाराम मय टीम द्वारा की गई।