जोधपुर: 19वें सांख्यिकी दिवस का आयोजन सम्पन्न
- राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75 वर्षों की यात्रा पर आधारित थीम पर हुआ सारगर्भित मंथन
- उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी,कर्मचारी सम्मानित
- पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: 19वें सांख्यिकी दिवस का आयोजन सम्पन्न। प्रसिद्ध सांख्यिकीविद प्रो. पीसी महालनोबिस की स्मृति में प्रत्येक वर्ष मनाए जाने वाले सांख्यिकी दिवस का 19वां जिला स्तरीय समारोह रविवार को जोधपुर में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
मीनाक्षी चौधरी,संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी ने बताया कि आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, जोधपुर के तत्वावधान में किसान कॉम्पलेक्स सभागार,मंडी परिसर, मंडोर रोड पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विभाग के उपनिदेशक राजेश कुमार थे। अध्यक्षता वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी,राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (NSO),जोधपुर, शशिकांत प्रसाद ने की। इस अवसर पर जयपुर में हुए राज्यस्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण देखा गया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का उद्बोधन सुना गया।
“75 Years of National Sample Survey” थीम पर आधारित रहा कार्यक्रम
इस वर्ष सांख्यिकी दिवस का आयोजन भारत सरकार द्वारा घोषित थीम “75 वर्ष राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (NSS)” पर केंद्रित रहा। इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला में NSO जोधपुर के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी शशि कांत प्रसाद ने मुख्य वक्तव्य देते हुए बताया कि किस प्रकार राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन ने विगत 75 वर्षों में भारत में नीति निर्माण, विकास योजनाओं तथा सामाजिक आर्थिक संकेतकों के सुदृढ़ीकरण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
प्रस्तुतिकरण और परिचर्चा से जुड़ा कार्यक्रम
जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत सांख्यिकी से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा सारगर्भित प्रस्तुतिकरण दिए गए। प्रतिभागियों के बीच परिचर्चा का आयोजन भी हुआ,जिसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने सांख्यिकीय आंकड़ों की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।
उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी कर्मचारी सम्मानित
गत वर्ष प्रारंभ की गई परंपरा के अंतर्गत इस बार भी सांख्यिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रो. पीसी महालनोबिस राज्य स्तरीय अवार्ड और जिला स्तरीय प्रशंसा पत्रों से सम्मानित किया गया। विशेष रूप से जन्म-मृत्यु पंजीयन कार्य में उत्कृष्टता के लिए जोधपुर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
उत्कृष्ट कार्य के लिए इनका हुआ सम्मान
तुलसीराम ब्राह्मण (सांख्यिकी अधिकारी),देवराज सारण (सांख्यिकी अधिकारी,अशोक विश्नोई (सहायक सांख्यिकी अधिकारी),राजेन्द्र सिंह थापा (सहायक प्रोग्रामर),रमेश प्रजापत (सूचना सहायक),दिशान्त भार्गव (सांख्यिकी निरीक्षक),सुरेश विश्नोई (वरिष्ठ सहायक),लक्ष्मण सिंह (संगणक),दिनेश फुलवारिया (सांख्यिकी निरीक्षक),चेतन आसेरी (सहायक सांख्यिकी अधिकारी), भोमाराम (सहायक सांख्यिकी अधिकारी),श्रवण सिंह (संगणक), बबलू वैष्णव (डाटा एण्ट्री ऑपरेटर), छोटूराम देवड़ा (सहायक कर्मचारी) व शंकर लाल (सहायक कर्मचारी)।
पर्यावरण सरंक्षण का संदेश अतिथियों को भेंट किए गए पौधे
समारोह में पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा अतिथियों व प्रतिभागियों को उपहार में पोंधे भेंट किए गए। इस अवसर पर भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, योजना विभाग,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सहित विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी- कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन देवराज सारण,ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी भोपालगढ़
ने किया।